Home > देश > गुरुग्राम दुनिया का सबसे गंदा शहर

गुरुग्राम दुनिया का सबसे गंदा शहर

गुरुग्राम दुनिया का सबसे गंदा शहर
X

दिल्ली। दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित 10 शहरों में से सात भारत में हैं, और पांच तो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में ही मौजूद हैं। हाल ही में किए गए एक अध्ययन के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली से सटा गुरुग्राम, यानी गुडगॉव दुनिया का सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहर है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, आईक्यूएयर एयरविजुअल एंड ग्रीनपीस द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया है कि वर्ष 2018 के दौरान प्रदूषण स्तर के मामले में गुरुग्राम दुनिया के सभी शहरों से आगे रहा है, हालांकि पिछले साल की तुलना में उसका स्कोर कुछ बेहतर हुआ है। शीर्ष पांच शहरों में चार शहर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का हिस्सा हैं, और एक शहर पाकिस्तान का है।

इस इंडेक्स में पीएम 2.5 के नाम से जाने जाने वाले बारीक पार्टिकुलेट मैटर को मापा गया। यह प्रदूषक तत्व मानव के फेफड़ों और रक्त में गहराई तक रम जाता है। सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहरों की सूची में गुरुग्राम के बाद गाजियाबाद, तीसरे स्थान पर फैसलाबाद (पाकिस्तान), चौथे पायदान पर फरीदाबाद तथा पांचवें नंबर पर भिवाड़ी मौजूद हैं।

सूची में छठा स्थान नोएडा का है, जबकि सातवें और नौवें पायदान पर क्रमश: पटना (बिहार) और लखनऊ (उत्तर प्रदेश) हैं। लिस्ट में आठवें स्थान पर चीन का होटन शहर है, और आखिरी (10वें) पायदान पर पाकिस्तान का ही लाहौर मौजूद है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ रही बड़ी अर्थव्यवस्था, यानी भारत के 22 शहर सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहरों के टॉप 30 में मौजूद हैं। इस सूची में पांच शहर चीन के हैं, दो शहर पाकिस्तान के तथा एक शहर बांग्लादेश का है।

आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2018 में चीन ने प्रदूषण को कम करने की दिशा में खासा काम किया है, और पिछले साल की तुलना में उसकी धरती पर प्रदूषक तत्वों का औसत जमाव 12 फीसदी तक कम हुआ है।

Updated : 5 March 2019 6:08 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top