- ग्वालियर समेत 32 जिलों में कल से होगी भारी बारिश, सोमवार के बाद मिलेगी राहत
- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर CBI का बड़ा एक्शन, 20 ठिकानों पर मारा छापा
- रिपोर्ट : फाइजर कोविड वैक्सीन के ट्रायल में 44% गर्भवती महिलाओं ने बच्चों को खोया, भारत में नहीं मिली थी मंजूरी
- हरिहरेश्वर बीच पर मिली संदिग्ध नाव, भारी मात्रा में हथियार बरामद, हाई अलर्ट जारी
- मथुरा में शुरू हुआ कान्हा का 5249वां जन्मोत्सव, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
- INDvsZIM : भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, धवन और गिल ने लगाए अर्धशतक
- पश्चिम बंगाल में आतंकी साजिश नाकाम, अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार
- बाहुबली मुख्तार अंसारी के घर ईडी का छापा, दिल्ली-लखनऊ सहित कई जगहों पर कार्रवाई
- शाहनवाज हुसैन पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट ने रेप केस दर्ज करने के दिए आदेश
- क्या पांच साल से कम उम्र के बच्चों का ट्रेन में लगेगा फुल टिकट? जानिए क्या है सच्चाई

सुप्रीम कोर्ट :शबनम को सुरक्षा और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए उत्तरप्रदेश सरकार
X
नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। सुप्रीम कोर्ट ने निकाह हलाला और बहु-विवाह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करनेवाली शबनम को सुरक्षा और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तरप्रदेश सरकार को निर्देश दिया कि चूंकि शबनम पर एसिड अटैक यूपी के बुलंदशहर में हुआ है| इसलिए उसे सुरक्षा और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। कोर्ट ने यूपी सरकार से कहा कि वो कानून के मुताबिक शबनम को कानून के मुताबिक मुआवजा देने का आदेश दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि निकाह हलाला और बहु विवाह के खिलाफ कई याचिकाएं दायर की गई हैं। कोर्ट ने कहा कि अगर याचिकाकर्ताओं को कोई खतरा महसूस हो तो वे संबंधित जिले के एसपी को इसकी सूचना दें।पिछले 13 सितंबर को यूपी के बुलंदशहर में शबनम पर हुए एसिड अटैक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। पिछले 14 सितंबर को याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और यूपी सरकार को नोटिस जारी किया था। सुप्रीम कोर्ट ने 17 सितंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
शबनम ने इस हमले का आरोप अपने देवर पर लगाया है। एसिड अटैक के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। याचिका में बेहतर इलाज और सुरक्षा की मांग की गई है। याचिका में याचिका दायर करनेवाली सभी महिलाओं की सुरक्षा की मांग की गई है।
शबनम दिल्ली की ओखला की रहनेवाली है और उसकी शादी अगौता के जौलीगढ़ में मुजम्मिल से हुआ था। उसे तीन बच्चे भी हैं। शादी के बाद मुजम्मल ने शबनम को तलाक दे दिया था। तलाक की वजह शबनम अपने देवर पर बुरी नियत रखने और हलाला करने का दबाव बताती है। शबनम के मुताबिक उसके पति भी इस दबाव में शामिल हैं लेकिन शबनम ने हलाला मंजूर नहीं किया है।