इसरो के पूर्व प्रमुख माधवन नायर ने ली बीजेपी की शपथ
X
By - Swadesh Digital |28 Oct 2018 5:39 PM IST
केरल/स्वदेश वेब डेस्क। इसरो के पूर्व प्रमुख माधवन नायर रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। माधवन अंतरिक्ष आयोग के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं। 1998 में उन्हें पद्म भूषण और 2009 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। केरल के तिरुवनंतपुरम में रहने वाले माधवन ने 1966 में केरल विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि ग्रहण की और भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, मुंबई में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इसरो के अध्यक्ष पद को संभालने से पहले उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की। उनके कार्यकाल के दौरान इसरो ने 25 सफल मिशन पूरे किए जिनमें र्टोसैट-1, हैमसैट-1, इन्सैट-4ए, पीएसएलवी-सी5, जीएसएलवी-एफ़1 से लेकर पीएसएलवी-12, पीएसएलवी-सी14 और ओशनसैट-2 तक कई और भी शामिल हैं।
Next Story