बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष बी.एन.दत्त का निधन
X
By - Swadesh Digital |24 Sept 2018 2:27 PM IST
नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष बी.एन. दत्त का सोमवार को निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे और लंबे समय से सांस की बीमारी से पीड़ित चल रहे थे। उन्होंने दक्षिणी कोलकाता स्थित अपने घर में आखिरी सांस ली।
दत्त वर्ष 1988 से 1990 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे। वो 1986 से 1991 तक बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी रहे। इसके अलावा दत्त ने भारतीय फुटबॉल संघ की भी अध्यक्षता की थी। उन्होंने क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन में अपना करियर 1977 में कैब के सेक्रेटरी के तौर पर किया था।
Next Story