Home > देश > बाढ़ का कहर : केरल में अब तक 357 की मौत, मदद को आगे आयीं राज्य सरकारें

बाढ़ का कहर : केरल में अब तक 357 की मौत, मदद को आगे आयीं राज्य सरकारें

बाढ़ का कहर : केरल में अब तक 357 की मौत, मदद को आगे आयीं राज्य सरकारें
X
Image Credit : ANI Tweet

कोच्चि | केरल में बाढ़ से शनिवार को 22 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर करीब साढ़े तीन सौ तक पहुँच गयी है | इस बीच भारी बारिश के कारण राज्य की स्थिति और गंभीर हो गयी है | राज्य के 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है । भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा शनिवार अपराह्न जारी अनुमान के मुताबिक, राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गयी है जिससे सरकार की चिंता और बढ़ गयी है | तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और कासरगोड को छोड़कर केरल के 11 जिले रेड अलर्ट पर हैं । एनार्कुलम, त्रिशूर, इडुक्की, पथनामथित्ता और चेंगन्नूर जिलों से शनिवार को 22 लोगों के मरने की खबर है | तेजी से राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है | इधर राज्यों से सरकारों ने मदद देने को लेकर विशेष बैठकें की है और सरकारों ने 5 करोड़ से लेकर 25 करोड़ तक की मदद देने की घोषणा की है | इसके अतिरिक्त बड़े व्यवसायियों , फिल्म जघट के लोगों और राजनीतिक दल के लोगों ने भी मदद देने की शुरुआत कर दी है |

इधर केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कोच्चि में एक समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि 29 मई से अबतक 357 लोगों की मौत हो चुकी है । 3.53 लाख प्रभावित लोगों को दो हजार से ज्यादा राहत शिविरों में भेजा गया है । मोदी ने बाढ़ग्रस्त राज्य के लिए 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की । इससे पहले केंद्र द्वारा 12 अगस्त को 100 करोड़ रुपये की घोषणा की गई थी । पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री को इस विपदा में पूरी मदद का आश्वासन दिया है और कहा है कि देशवासी उनके साथ हैं |

विजयन ने बैठक के बाद बताया कि हालात बहुत ही गंभीर व खराब हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, लेकिन हम जो कार्य कर रहे हैं, उससे हालात काबू में हैं । हालांकि कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने सरकार पर प्रभावी रूप से राहत व बचाव कार्य करने में विफल रहने का आरोप लगाया । राज्य के खाद्य मंत्री पी. थिलोथमन ने मीडिया से कहा कि एक बात जो मैं कहना चाहता हूं वह यह कि संख्या बहुत बड़ी है और समय की जरूरत है कि लोगों को खाद्य पैकेट और पीने का पानी मुहैया कराया जाए। नौसेना की करीब 15 छोटी नौका यहां आ सकती हैं ।

वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बाढ़ की मार झेल रहे केरल को मदद का ऐलान किया है | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से बाढ़ से तबाह केरल के लिए 10 करोड़ रुपये की मदद की घोषणा की है | वहीं, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बाढ़ प्रभावित केरल के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच करोड़ रुपये की घोषणा की | साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया कि 245 दमकल कर्मी नाव के साथ केरल बचाव कार्य के लिए भेजे जाएंगे | तेलंगाना सरकार ने 25 करोड़ , आन्ध्र प्रदेश सरकार ने 10 करोड़ , झारखण्ड सरकार ने 10 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र सरकार ने 20 करोड़, राजस्थान सरकार ने 10 करोड़, उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 करोड़ रुपये मदद देने की घोषणा की है |

इधर केरल में भयावह बाढ़ से हुए जानमाल के भारी नुकसान को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फैसला किया है कि पार्टी के सभी सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्य एक महीने का वेतन राज्य के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए देंगे |

Updated : 21 Aug 2018 12:43 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top