Home > देश > अवैध तरीके से सील तोड़ने पर मनोज तिवारी के खिलाफ हुई एफआईआर

अवैध तरीके से सील तोड़ने पर मनोज तिवारी के खिलाफ हुई एफआईआर

अवैध तरीके से सील तोड़ने पर मनोज तिवारी के खिलाफ हुई एफआईआर
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी पर एक प्रॉपर्टी का सील तोड़ने के मामले में निगम की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर के अनुसार निगम से मिली शिकायत पर आईपीसी की धारा 188/461/ 465 डीएमसी एक्ट के तहत गोकलपुरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

जानकारी के अनुसार रविवार को मनोज तिवारी अपने संसदीय क्षेत्र उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी में एक सड़क के शिलान्यास के मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने एक मकान में लगी सील की शिकायत मनोज तिवारी से की, जिसके बाद मनोज तिवारी ने तुरंत हथौड़ा मंगाया और घर में लगी सील को तोड़ दिया।

उक्त मामले में निगम के अधिकारियों ने बताया कि गोकलपुरी की जिस प्रॉपर्टी को सील किया गया था, वह अवैध रूप से चलाई जा रही है। जिसे वैटनरी डिपार्टमेंट की टीम ने सील किया था| फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Updated : 18 Sep 2018 1:37 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top