Home > देश > पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी वेंटिलेटर पर, हालत चिंताजनक

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी वेंटिलेटर पर, हालत चिंताजनक

उन्हें सांस लेने के साथ-साथ किडनी की भी समस्या हो गई।

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी वेंटिलेटर पर, हालत चिंताजनक
X

कोलकाता। लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी को बुधवार रात वेंटिलेटर पर रखा गया। उनका इलाज डॉ सुकुमार मुखर्जी के नेतृत्व में पांच डॉक्टरों की एक टीम कर रही है।

सोमवार को सोमनाथ हेमोरेजिक स्ट्रोक हुआ था। उन्हें सांस लेने के साथ-साथ किडनी की भी समस्या हो गई। इसी के बाद उन्हें बेलव्यू नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। गुरुवार को डॉ सुकुमार मुखर्जी ने बताया कि सोमनाथ चटर्जी को सोमवार को हेमारेजिक स्ट्रोक आया था और वे अचेत हो गये थे। हेमोरेजिक स्ट्रोक की वजह से छोटे-छोटे ब्लड क्लाट्स (खून के थक्के) जम जाते हैं। चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन उनकी आयु 89 वर्ष होने के कारण यह खतरनाक साबित हो सकता है।

Updated : 28 Jun 2018 3:48 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top