Home > देश > ईडी ने अटैच की वाड्रा की 4.62 करोड़ की सम्पत्ति

ईडी ने अटैच की वाड्रा की 4.62 करोड़ की सम्पत्ति

ईडी ने अटैच की वाड्रा की 4.62 करोड़ की सम्पत्ति
X

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को कोलायत(बीकानेर) जमीन घोटाला मामले में बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी और अन्य से जुड़ी 4.62 करोड़ की संपत्ति अटैच कर ली है।

प्रवर्तन निदेशालय ने एक अधिकारिक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय ने बीकानेर जिले में कथित जमीन घोटाले के संबंध में बुधवार को सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से जयपुर कार्यालय में लगभग 9 घंटे तक पूछताछ की थी। वाड्रा की स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने कोलायत में मार्च 2010 में यह जमीन खरीदी थी। ईडी अधिकारियों के मुताबिक स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने 69.55 हेक्टेयर जमीन 72 लाख रुपये में खरीदी थी और उसके बाद इसे एल्लेजेनी फिनलीज को 5.15 करोड़ रुपये में बेची थी, जिससे कंपनी को 4.43 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।

Updated : 15 Feb 2019 4:48 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top