Home > देश > EC ने किया ऐलान, राज्यसभा की 55 सीटों पर हाेगा 26 मार्च को चुनाव

EC ने किया ऐलान, राज्यसभा की 55 सीटों पर हाेगा 26 मार्च को चुनाव

EC ने किया ऐलान, राज्यसभा की 55 सीटों पर हाेगा 26 मार्च को चुनाव
X

नई दिल्ली। राज्यसभा की अप्रेल में रिक्त हो रहीं 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव कराने का ऐलान आज चुनाव आयोग ने कर दिया है। चुनाव आयोग ने घोषणा करते हुए बताया कि राज्यसभा में 17 राज्यों की 55 सीटें अप्रैल में रिक्त हो रही हैं। 55 सीटों में सर्वाधिक सात महाराष्ट्र से, छह तमिलनाडू, पांच सीटें पश्चिम बंगाल, पांच सीट बिहार से, चार-चार सीटें गुजरात और आंध्र प्रदेश से तथा तीन-तीन सीटें राजस्थान, ओडिशा और मध्यप्रदेश से शामिल हैं।

भाजपानीत एनडीए और अन्य मित्रदलों की सदस्य संख्या राज्यसभा में 106 और अकेली भाजपा की 82 है। जबकि 425 सदस्यीय राज्यसभा में बहुमत के लिए 123 सदस्यों की आवश्यकता होती है।

इस समय भाजपा के राज्यसभा में 83, और कांग्रेस के 45 सदस्य हैं। समीकरण के हिसाब से राज्यसभा में भाजपा की संख्या 83 के आसपास बनी रहेगी और सदन में बहुमत की उसकी आस फिलहाल पूरी नहीं हो पाएगी। जबकि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, झारखंड और महाराष्ट्र की सत्ता में आने के बाद कांग्रेस को राज्यसभा में अपनी कुछ सीटें बढ़ाने का मौका मिलेगा।

Updated : 25 Feb 2020 8:43 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top