Home > देश > चिंता मत करिए? कच्ची कॉलोनियों की रजिस्ट्री भी हम ही करवा के देंगे : AK

चिंता मत करिए? कच्ची कॉलोनियों की रजिस्ट्री भी हम ही करवा के देंगे : AK

चिंता मत करिए? कच्ची कॉलोनियों की रजिस्ट्री भी हम ही करवा के देंगे : AK
X

दिल्ली। दिल्ली में बीजेपी की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का जिक्र किया। इस पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और पीएम मोदी पर करारा हमला बोला है। केजरीवाल ने ट्वीट कर सवाल किया कि रजिस्ट्री का क्या हुआ? कच्ची कॉलोनियों के साथ फिर धोखा?

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'लोगों को उम्मीद थी कि आज रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी, लेकिन फिर धोखा?' उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के साथ पहले कांग्रेस झूठे वादे करती थी अब बीजेपी ने भी वही किया। दिल्ली के सीएम ने कहा, 'चिंता मत करिए। हमने कच्ची कॉलोनियों में सभी विकास के काम करवाए हैं, अब इन्हें रजिस्ट्री भी हम ही करवा के देंगे।'

बता दें कि दिल्ली में रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि दिल्ली में सैकड़ों अवैध कॉलोनियों को वैध करके 40 लाख लोगों को अधिकार दिया तो क्या इसमें किसी से जाति या धर्म पूछा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का फायदा देने में किसी का धर्म पूछा गया, किसी की जाति पूछी गई? मोदी ने कहा, 'एक ही सत्र में दो बिल पारित हुए हैं। एक बिल में दिल्ली के 40 लाख लोगों को अधिकार दे रहा हूं और ये झूठ फैला रहे हैं कि मैं अधिकार छीनने वाला कानून बना रहा हूं। यह झूठ चलने वाला नहीं है, देश स्वीकार करने वाला नहीं है। मैं झूठ फैलाने वालों को चुनौती देता हूं, मेरे काम की पड़ताल कीजिए। कहीं पर दूर-दूर तक भेदभाव की बू आती है तो देश के सामने लाकर रख दीजिए।'

Updated : 22 Dec 2019 2:14 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top