रक्षामंत्री अरुणाचल से लगती चीन सीमा पर जवानों के साथ मनायेंगी दिवाली
X
By - Swadesh Digital |3 Nov 2018 8:48 PM IST
नई दिल्ली। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण इस बार दिवाली अरुणाचल प्रदेश की चीन से लगती सीमा पर वहां तैनात जवानों के साथ मनायेंगी। अरुणाचल प्रदेश से लगती चीन की यह सीमा इतनी दूरस्थ है कि यहां पहुंचने के लिए मुख्य सड़क से आगे 40 किमीटर की यात्रा करनी पड़ती है। अपर दिबांग वेली जिले की चौकी पर वह 6 से 7 तारीख के बीच दौरा करेंगी। पिछली बार निर्मला सीतारमण ने पोर्ट ब्लेयर में तीनों सेनाओं के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।
इस दौरान वह सैन्य तैयारियों का जायजा लेंगी और जवानों के परिवारजनों से मुलाकात करेंगी।
Defence Minister Nirmala Sitharaman to celebrate Diwali with Indian Army Jawans on 6th & 7th November, at a post in the Upper Dibang Valley district of the Arunachal Pradesh. (File pic) pic.twitter.com/SL0KdaIBSw
— ANI (@ANI) November 3, 2018
Next Story