रक्षामंत्री अरुणाचल से लगती चीन सीमा पर जवानों के साथ मनायेंगी दिवाली

रक्षामंत्री अरुणाचल से लगती चीन सीमा पर जवानों के साथ मनायेंगी दिवाली
X
Image Credit : Twitter - @ShivAroor

नई दिल्ली। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण इस बार दिवाली अरुणाचल प्रदेश की चीन से लगती सीमा पर वहां तैनात जवानों के साथ मनायेंगी। अरुणाचल प्रदेश से लगती चीन की यह सीमा इतनी दूरस्थ है कि यहां पहुंचने के लिए मुख्य सड़क से आगे 40 किमीटर की यात्रा करनी पड़ती है। अपर दिबांग वेली जिले की चौकी पर वह 6 से 7 तारीख के बीच दौरा करेंगी। पिछली बार निर्मला सीतारमण ने पोर्ट ब्लेयर में तीनों सेनाओं के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।

इस दौरान वह सैन्य तैयारियों का जायजा लेंगी और जवानों के परिवारजनों से मुलाकात करेंगी।


Tags

Next Story