Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > राज्यसभा में दिल्ली यूनिवर्सिटी का उठा कट ऑफ का मुद्दा, ईवनिंग क्लासेज चलाने की मांग

राज्यसभा में दिल्ली यूनिवर्सिटी का उठा कट ऑफ का मुद्दा, ईवनिंग क्लासेज चलाने की मांग

राज्यसभा में दिल्ली यूनिवर्सिटी का उठा कट ऑफ का मुद्दा, ईवनिंग क्लासेज चलाने की मांग
X

नई दिल्ली। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही प्रारंभ हो गई है। लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा है, वहीं राज्यसभा में नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। ओडिशा से बीजेडी सांसद शस्मित पात्रा और अमर पटनायक ने राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ ग्रहण की।

राज्यसभा में दिल्ली यूनिवर्सिटी की हाई कट ऑफ का मुद्दा उठाते हुए भाजपा सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि इससे कई छात्रों का नुकसान होता है क्योंकि देश भर से बच्चे यहां दाखिल के लिए आते है लेकिन इतने ज्यादा नंबर लाना सभी के लिए मुमकिन नहीं है और सीटें भी कम होती हैं। सांसद ने मांग करते हुए कहा कि सभी कॉलेजों में इवनिंग क्लास चलाई जाए ताकि सीटों की संख्या बढ़े और ज्यादा छात्रों को दाखिले का मौका मिल सके। सपा सांसद रामगोपाल यादव ने भी हाई कट ऑफ मुद्दे पर सदन से संज्ञान लेने का आग्रह किया।

Updated : 8 July 2019 2:57 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top