Home > Lead Story > जामिया हिंसा के 70 दंगाइयों की पुलिस ने की पहचान

जामिया हिंसा के 70 दंगाइयों की पुलिस ने की पहचान

जामिया हिंसा के 70 दंगाइयों की पुलिस ने की पहचान
X

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने 15 दिसंबर 2019 को जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में शामिल 70 लोगों की तस्वीरें जारी की। इससे पहले दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एसआईटी जामिया नगर में हुई हिंसा के मामले में आरोपी मोहम्मद फुरकान (22) को गिरफ्तार कर चुकी है। फुरकान सीसीटीवी फुटेज में हाथ में केन लिए दिखाई दे रहा था। गिरफ्तारी के विरोध में अमानतुल्ला खान ने समर्थकों के साथ जामिया नगर थाने में हंगामा भी किया था।

साकेत कोर्ट की मुख्य महानगर दंडाधिकारी गुरमोहिना कौर की कोर्ट में फुरकान को पेश किया गया। इसके बाद कोर्ट ने उसे तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया। पुलिस ने उसका रिमांड नहीं मांगा था। एसआईटी प्रमुख डीसीपी राजेश देव ने बताया कि दिल्ली में सीएए के विरोध में हुई हिंसा में यह 102वीं गिरफ्तारी है। जगह-जगह हुई हिंसा में दिल्ली पुलिस ने कुल 10 एफआईआर दर्ज की थीं। इनमें भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर समेत 102 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। मोहम्मद फुरकान इलेक्ट्रीशियन है। वह हिंसा वाले दिन माता मंदिर रोड पर एक कोठी के सीसीटीवी कैमरों में दिखा था।

Updated : 29 Jan 2020 1:11 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top