भूख से तीन बच्चों की मौत का मामला : सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने को कहा
X
By - Swadesh Digital |7 Sept 2018 12:15 PM IST
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में तीन बच्चों की भूख की वजह से मौत के मामले दायर याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने की सलाह दी। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा आप दिल्ली हाई कोर्ट क्यों नहीं गए?
जुलाई में पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में कथित तौर पर भूख से तीन बच्चियों की मौत हुई थी। मरने वाली बच्चियों की पहचान शिखा (8), मानसी (4) और 2 साल की पारुल के रूप में हुई थी। इस खबर ने दिल्ली के राजनीतिक हलकों में भूचाल ला दिया था।
Next Story