Home > देश > CRPF दुनिया का सबसे बहादुर सशस्त्र बल : गृहमंत्री शाह

CRPF दुनिया का सबसे बहादुर सशस्त्र बल : गृहमंत्री शाह

CRPF दुनिया का सबसे बहादुर सशस्त्र बल : गृहमंत्री शाह
X

नई दिल्ली। सीजीओ कॉम्प्लेक्स के पास सीआरपीएफ के नए मुख्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि सीआरपीएफ दुनिया का सबसे बड़ा सशस्त्र बल तो है ही, साथ ही दुनिया का सबसे बहादुर सशस्त्र बल भी है। इसके इतिहास को खंगाले तो इसकी कई गाथाएं बताई जा सकती हैं। ढेर सारे अभियानों और ढेर सारी मुहिमों में CRPF के 2,184 जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान मां भारती की सुरक्षा और सम्मान के लिए दिया है।

आपको बताते जाए कि वर्ष 2022 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य है। कुल 277 करोड़ की लागत से मुख्यालय का निर्माण होगा। 45,675 वर्गमीटर एरिया में तीन बेसमेंट के साथ 11 तल का भवन बनेगा। भवन में ऑडिटोरियम, कांफ्रें स हाल, बैरक, गेस्ट रूम, जिम आदि की सुविधा रहेगी। 520 गाड़ियों की पार्किंग की भी सुविधा होगी।

Updated : 1 Jan 2020 10:33 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top