Home > देश > Covid19 से इटली में सबसे ज्यादा 12.3 प्रतिशत, भारत में 2.8 प्रतिशत लोगों की गई जान

Covid19 से इटली में सबसे ज्यादा 12.3 प्रतिशत, भारत में 2.8 प्रतिशत लोगों की गई जान

Covid19 से इटली में सबसे ज्यादा 12.3 प्रतिशत, भारत में 2.8 प्रतिशत लोगों की गई जान
X

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से सबसे अधिक इटली में 12.3 प्रतिशत और फ्रांस में 10 प्रतिशत, जबकि भारत में महज 2.8 प्रतिशत लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के जॉन हापकिंस विश्वविद्यालय के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर के अनुसार विश्व के पांच प्रमुख देश जहां कोराना ने कहर ढाया है उनमें इटली में 119827 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें 14681 यानि 12.3 प्रतिशत लोगों की मौत हुई है जो विश्व में सबसे ज्यादा है।

वहीं फ्रांस में 65203 मरीजों में 6520 अर्थात 10 प्रतिशत लोगों की की मृत्यु हुई है। स्पेन में 119199 मरीज और 11198 की मौतें हुई तो जो 9.4 प्रतिशत है। ब्रिटेन में कोरोना के कारण 9.3 प्रतिशत लोगों की जान गई हैं। यहां 38689 मरीज और 3611 मरे हैं। भारत में 2567 मामले सामने आये हैं और 72 लोगों की मौत हुई, जो 2.8 प्रतिशत है।

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2902 हो गयी है तथा संक्रमण के कारण अब तक 68 लोगों की मौत हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 29 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है और अब तक इसके 2902 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 57 विदेशी मरीज भी शामिल हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से देशभर में अब तक 68 लोगों की मौत हुई है जबकि 184 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

देश में कोरोना से महाराष्ट्र में सर्वाधिक 423 लोग संक्रमित हैं तथा 19 लोगों की मौत हो गयी है, दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है जहां 411 लोग संक्रमित हैं तथा एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके बाद दिल्ली में सबसे अधिक 386 लोग संक्रमित हैं तथा छह लोगों की मौत हुई है। केरल में 295 संक्रमित हैं और दो लोगों की मौत हुई है। राजस्थान में 179 लोग संक्रमण के शिकार हैं लेकिन अब तक किसी की मौत नहीं हुई है। उत्तर प्रदेश में 174 लोग संक्रमित हैं। आंध्र प्रदेश में 161 और कनार्टक में 128 लोग संक्रमित हैं तथा क्रमश: एक और तीन लोगों की मौत हुई है।

तेलंगाना में 158, मध्य प्रदेश में 104 और गुजरात में 95 लोग संक्रमित हैं तथा क्रमश: सात, छह और में नौ लोगों की मौत हुई है। पंजाब में पांच, पश्चिम बंगाल में तीन, केरल, जम्मू-कश्मीर एवं उत्तर प्रदेश में दो-दो तथा बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Updated : 4 April 2020 12:59 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top