Home > देश > कोरोना : देश में आये 52 नए मामले, संख्या हुई 2000 के पार

कोरोना : देश में आये 52 नए मामले, संख्या हुई 2000 के पार

कोरोना : देश में आये 52 नए मामले, संख्या हुई 2000 के पार
X

नईदिल्ली। देश भर में तेजी से फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण के आज गुरुवार को देश भर में 52 नए मामले सामने आये है। जिसके बाद covid19india.org के अनुसार सभी राज्यों के संक्रमितों को मिलाकर देश भर में यह संख्या 2,113 हो गई है। वहीँ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 12 घंटों में देश भर में कोरोना के 131 नए मरीज मिले है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। वहीँ आंध्र प्रदेश में 21 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जो आज के दिन में किसी भी राज्य में एक साथ मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इसके बाद कर्नाटक में 11, राजस्थान में 9, तेलंगाना में 5, महाराष्ट्र में 4 और मणिपुर में 1 मामला सामने आया है।

आज आये नए मामलों के बाद महाराष्ट्र में सर्वाधिक 335, केरल में 265, दिल्ली में 152, राजस्थान में 120, यूपी में 117,आंध्र प्रदेश में 111, कर्नाटक में110, मध्य प्रदेश में 98, गुजरात में 87,पंजाब में 46, हरियाणा में 43, पश्चिम बंगाल में 37, बिहार में 23, लद्दाख में 13, उत्तराखंड में 07, ओडिशा में 5, पुडुचेरी में 03, मणिपुर में 1, अरुणाचल प्रदेश में 1 कोरोना वायरस के संक्रमितों की अब तक पुष्टि हुई हैं।



Updated : 3 April 2020 6:28 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top