Home > देश > जीका मामलों पर निरंतर निगरानी जरूरी

जीका मामलों पर निरंतर निगरानी जरूरी

जीका मामलों पर निरंतर निगरानी जरूरी
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने मंगलवार को नई दिल्ली में जीका वायरस और मौसमी इन्फ्लू्एंजा की रोकथाम और नियंत्रण कार्यों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की। बैठक में नड्डा ने राज्यों को केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

उन्होंने राजस्थान में जीका वायरस के नियंत्रण के लिए निरंतर निगरानी की जरूरत पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि मंत्रालय राज्य के अधिकारियों के निरंतर संपर्क में है।

मंत्री ने कहा कि जयपुर के शास्त्री नगर के प्रभावित हिस्से में 330 टीमों को तैनात किया गया है और आज तक लगभग 4,34,515 लोगों को निगरानी के दायरे में शामिल किया गया है। लगभग 86,903 घरों का सर्वेक्षण किया गया है। लार्वा पैदा होने को लेकर मच्छर उत्पत्ति से जुड़े 2,04,875 स्थानों की जांच की गई और 74483 स्थानों पर लार्वा पैदा होने की पुष्टि हुई। इसको लेकर मंत्रालय राज्य के संपर्क में है। हर संभव मदद किया जा रहा है। नड्डा ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Updated : 16 Oct 2018 9:58 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top