- ग्वालियर समेत 32 जिलों में कल से होगी भारी बारिश, सोमवार के बाद मिलेगी राहत
- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर CBI का बड़ा एक्शन, 20 ठिकानों पर मारा छापा
- रिपोर्ट : फाइजर कोविड वैक्सीन के ट्रायल में 44% गर्भवती महिलाओं ने बच्चों को खोया, भारत में नहीं मिली थी मंजूरी
- हरिहरेश्वर बीच पर मिली संदिग्ध नाव, भारी मात्रा में हथियार बरामद, हाई अलर्ट जारी
- मथुरा में शुरू हुआ कान्हा का 5249वां जन्मोत्सव, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
- INDvsZIM : भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, धवन और गिल ने लगाए अर्धशतक
- पश्चिम बंगाल में आतंकी साजिश नाकाम, अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार
- बाहुबली मुख्तार अंसारी के घर ईडी का छापा, दिल्ली-लखनऊ सहित कई जगहों पर कार्रवाई
- शाहनवाज हुसैन पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट ने रेप केस दर्ज करने के दिए आदेश
- क्या पांच साल से कम उम्र के बच्चों का ट्रेन में लगेगा फुल टिकट? जानिए क्या है सच्चाई

नागरिकता विधेयक क्रियान्वित नहीं होने देगी कांग्रेस : राहुल
X
डिमापुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को यहां चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नगालैंड के साथ पूर्वोत्तर के नागरिकों को जो सम्मान मिलना चाहिए था, वह अब तक नहीं मिल सका है। नागरिकता संशोधन विधेयक के चलते राज्य की भाषा और संस्कृति को लेकर एक गंभीर चिंता उत्पन्न हुई है। कांग्रेस इस विधेयक को कभी भी क्रियान्वित नहीं होने देगी।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार ने लुक ईस्ट पॉलिसी के जरिए पूर्वोत्तर पर विशेष ध्यान दिया था। इसके जरिए पूर्वोत्तर तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 15 लाख रुपये की बात करने से कोई लाभ होने वाला नहीं है। गरीब किसानों के बैंक खाते में कितने रुपये जमा हुए हैं, इसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार पिछले पांच वर्षों तक केवल धनाढ्य लोगों के लिए ही काम करती रही। असल में प्रधानमंत्री मोदी बड़े पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के ही चौकीदार हैं, आम जनता के नहीं। इस मौके पर नगालैंड कांग्रेस के प्रदेश स्तर के शीर्ष नेता भी मौजूद थे।