Home > देश > कांग्रेस ने जयपाल रेड्डी को बनाया राष्ट्रीय प्रवक्ता, साधे कई निशाने

कांग्रेस ने जयपाल रेड्डी को बनाया राष्ट्रीय प्रवक्ता, साधे कई निशाने

कांग्रेस ने जयपाल रेड्डी को बनाया राष्ट्रीय प्रवक्ता, साधे कई निशाने
X

नई दिल्ली। कांग्रेस ने जयपाल रेड्डी को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाकर एक साथ कई निशाने साधे हैं। रेड्डी बहुत ही अनुभवी,ईमानदार,समझदार, अच्छी अंग्रेजी बोलने-लिखने, किसी भी मुद्दे को सहज शब्दों में समझाने वाले व्यक्ति हैं। वह तेलंगाना व आन्ध प्रदेश की राजनीति को बहुत ही अच्छी तरह से जानते हैं। वहां के बड़े नेताओं में से एक हैं। दक्षिण भारत व अन्य राज्यों के क्षत्रपों से भी इनकी व्यक्तिगत घनिष्ठता है। लगभग सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों, वरिष्ठ नेताओं से भी इनकी अच्छी बनती रही है। सभी इनकी बहुत इज्जत करते हैं। इसलिए इनके मार्फत अन्य समीकरण साधने में भी मदद मिलेगी। इस बारे में एआईसीसी सदस्य अनिल श्रीवास्तव का कहना है कि कांग्रेस आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा की केन्द्र सरकार के विरुद्ध सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा राफेल सौदा बनाने जा रही है , जिसे अच्छी तरह से उठाने, संवाददाता सम्मेलन करके पत्रकारों को तथ्यों सहित समझाने का काम जयपाल रेड्डी करेंगे । रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन जो आन्ध्र प्रदेश की हैं उनके भी कहे की ठीक से काट करके उनको घेरने का काम करेंगे। इस तरह इनके बहु उपयोग के मद्देनजर कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के पहले यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। जो सीधे प्रधानमंत्री व उनके मंत्रियों को घेर सके। उनके कहे का उसी स्तर पर जवाब दे सके। भाजपा के किसी भी प्रवक्ता से अधिक अनुभवी व गंभीर व योग्य होने के चलते जयपाल रेड्डी जो कुछ भी कहेंगे उसका देश-विदेश की मीडिया व जनता में बहुत असर पड़ेगा। इसलिए देर से ही सही ,कांग्रेस अध्यक्ष ने इनको यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर समझदारी का कार्य किया है, और एक तीर से कई निशाने साधे हैं।

Updated : 9 Sep 2018 11:40 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top