Home > देश > कुल्लू-मनाली में बादल फटा आई बाढ़, व्यास नदी उफान पर

कुल्लू-मनाली में बादल फटा आई बाढ़, व्यास नदी उफान पर

कुल्लू-मनाली में बादल फटा आई बाढ़, व्यास नदी उफान पर
X

कुल्लू/मनाली। हिमाचल के कुल्लू मनाली में भारी बारिश हो रही है। व्यास नदी उफान पर है। आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कल कुल्लू में बादल फट गया। पानी का सैलाब आने से पर्यटक फंस गए। जिन्हें चौपर के द्वारा सैनिकों ने बचाया। भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं। मनाली में व्यास नदी के उफान के कारण में बस स्टैड पर खड़ी वाेल्वो बस तिनके की तरह पानी में बह गई। सड़कें धंस चुकी हैँ। नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है। ट्रैफिक जहां का तहां रोक दिया गया है।

बाढ़ का पानी कई राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी आ गया जिससे आने-जाने वाले पर्यटकों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। साल 1995 के बाद बाढ़ का ऐसा मंजर पहली बार देखने को मिला है। इसके साथ ही कुल्लू प्रशासन ने व्यास नदी के आसपास वाले इलाकों और झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को घर खाली करने का निर्देश दिया है। वहीं चंडीगढ़ में मनाली राष्ट्रीय हाईवे एनएच-3 के करीब हणोगी माता मंदिर के पास सड़क पर व्यास नदी का पानी आ गया है। फिलहाल, इस हाईवे से आवाजाही रोक दी गई है। मौसम विभाग ने आशंका जताई थी कि अगले 24 घंटे में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत मध्यप्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।

Updated : 24 Sep 2018 12:31 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top