Home > देश > केंद्र सरकार ने इराक जाने वाले यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

केंद्र सरकार ने इराक जाने वाले यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

केंद्र सरकार ने इराक जाने वाले यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
X

नई दिल्ली। बगदाद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत होने के बाद खाड़ी देशों में बढ़ते तनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने इराक जाने वाले यात्रियों के लिए बुधवार को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने भारतीयों से इराक की गैर जरूरी यात्रा से बचने के लिए कहा है। केंद्र ने इसके अलावा इराक में रह रहे एनआरआई समुदाय को भी सतर्क रहने और वहां यात्रा से बचने के लिए कहा है।

अमेरिका और ईरान में तनाव के बीच भारत के नागर विमानन महानिदेशालय ने कहा कि हमने संबंधित एयरलाइंस के साथ बैठकें की हैं और उन्हें सतर्क रहने और हर सावधानी बरतने के लिए कहा है।

Updated : 8 Jan 2020 7:11 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top