Home > देश > सीबीआई के संयुक्त निदेशक अरुण शर्मा का तबादला

सीबीआई के संयुक्त निदेशक अरुण शर्मा का तबादला

सीबीआई के संयुक्त निदेशक अरुण शर्मा का तबादला
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अपने विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ जांच करने वाली सीबीआई की टीम के प्रमुख अरुण कुमार शर्मा का तबादला कर दिया।

सीबीआई के संयुक्त निदेशक एनएम शर्मा के हस्ताक्षर के साथ जारी पत्र में कहा गया है कि लोकहित में शर्मा का तबादला किया जा रहा है। शर्मा की जगह चंडीगढ़ सीबीआई कार्यालय में पदस्थापित अधिकारी ए साई मनोहर को लाया गया है। लेकिन उनके पास यह अतिरिक्त प्रभार रहेगा।

साथ ही जानकारी यह भी मिल रही है कि इसके बाद केंद्र सरकार की नजर दिल्ली पुलिस पर है। कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के भी कुछ वरिष्ठ अधिकारियों का भी तबादला किया जा सकता है। कहा यह भी जा रहा है कि सरकार प्रवर्तन निदेशालय में भी फेरबदल करने का सोच रही है। इस बीच सीबीआई प्रवक्ता की ओर से जारी स्पष्टीकरण में कहा गया है कि सीबीआई मुख्यालय में किसी भी कार्यालय को सील नहीं किया गया है। इससे पूर्व खबर आ रही थी कि एजेंसी के दफ्तर में छापेमारी की जा रही है और दफ्तर सील किए जा रहे हैं।

Updated : 24 Oct 2018 12:36 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top