Home > देश > 'अटल जल मिशन' को कैबिनेट की मिली मंजूरी, 6 हजार करोड़ रुपये की है परियोजना

'अटल जल मिशन' को कैबिनेट की मिली मंजूरी, 6 हजार करोड़ रुपये की है परियोजना

अटल जल मिशन को कैबिनेट की मिली मंजूरी, 6 हजार करोड़ रुपये की है परियोजना
X

दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर छह हजार करोड़ रुपये की परियोजना 'अटल जल मिशन योजना' को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि कैबिनेट ने 'अटल टनल' के लिए भी चार हजार करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।

इसके अलावा स्वदेश पर्यटन योजना के लिए मंत्रिमंडल ने 1854 करोड़ रुपए की योजना को मंजूर किया है। इसके तहत 15 सर्किट विकसित किए जाएंगें।

प्रकाश जावड़ेकर ने एनपीआर को लेकर कहा कि नेशनल पापुलेशन रजिस्टर में कोई प्रमाण या बायोमीट्रिक की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा राष्ट्रीय जनगणना कार्यक्रम शुरू हो गया है।

कैबिनेट ने लखनऊ में अटल मेडिकल सेंटर की भी मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके अलावा रेलवे बोर्ड का पुनर्गठन होगा। इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस की शुरुआत को मंजूरी दी गई है।

Updated : 23 Jan 2020 3:23 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top