Home > देश > किसानों को होगा लाभ, मंत्रिमंडल ने कृषि ऋण पर 1.5 प्रतिशत ब्याज सहायता को दी मंजूरी

किसानों को होगा लाभ, मंत्रिमंडल ने कृषि ऋण पर 1.5 प्रतिशत ब्याज सहायता को दी मंजूरी

किसानों को होगा लाभ, मंत्रिमंडल ने कृषि ऋण पर 1.5 प्रतिशत ब्याज सहायता को दी मंजूरी
X

नईदिल्ली। कृषि क्षेत्र में पर्याप्त ऋण प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने तीन लाख रुपये तक के लघु अवधि के कृषि ऋण पर 1.5 प्रतिशत प्रतिवर्ष की ब्याज सहायता को मंजूरी दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को उक्त आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।

केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि ब्याज सहायता ऋण मुहैया कराने वाले संस्थानों को दी जाएगी। इसके लिए 34,856 करोड़ का अतिरिक्त बजटीय प्रावधान किया गया है।उन्होंने कहा कि इससे कृषि क्षेत्र में लघु अवधि के अधिक छोटे ऋण दिए और लिए जायेंगे। इससे ऋण मुहैया कराने वाले संस्थानों खासकर ग्रामीण बैंक और सहकारी बैंकों को भी मदद मिलेगी। साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। इससे ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार बढ़ेगा।

Updated : 25 Aug 2022 6:22 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top