Home > देश > बीएसएफ ने पाकिस्तानी सेना को दिया मुंहतोड जवाब : डीजी के के शर्मा

बीएसएफ ने पाकिस्तानी सेना को दिया मुंहतोड जवाब : डीजी के के शर्मा

बीएसएफ ने पाकिस्तानी सेना को दिया मुंहतोड जवाब : डीजी के के शर्मा
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के महानिदेशक के के शर्मा ने कहा है कि सैनिक की मौत का बदला लेने के लिए हमने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर ही पर्याप्त कार्रवाई को अंजाम दिया है। यह बात शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ की गई सर्जिकल स्ट्राइक के दो साल पूरे होने पर कही है। बीएसएफ के महानिदेशक शर्मा ने कहा कि सैनिक नरेंद्र शर्मा की मौत का बदला लेने के लिए हमने नियंत्रण रेखा पर अच्छी मात्रा में कार्रवाई की है। हमारे पास सही समय पर अपनी पसंद के स्थान पर जवाब देने का अधिकार है।

डीजी ने बताया कि 18 सितंबर को एलओसी पर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम के हमले में हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह की शहीद हो गए थे। जवान के सीने में तीन गोलियां लगी हुई थी, जवान को बाड़ के दूसरी तरफ खींचकर ले गए, जवान के पैर बांध दिए और गला रेत दिया गया। महानिदेशक शर्मा ने बताया कि बीएसएफ ने पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड जवाब दिया है। इससे पूर्व ऐसा ही बयान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी दिया था।

Updated : 29 Sep 2018 3:37 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top