बीएसएफ ने सीमा पर पाक घुसपैठिए को मार गिराया

बीएसएफ ने सीमा पर पाक घुसपैठिए को मार गिराया
X

बीकानेर/स्वदेश वेब डेस्क। भारत-पाकिस्तान की बीकानेर से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर रविवार सुबह बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के सजग जवानों ने पाकिस्तान की ओर से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे घुसपैठिए को मार गिराया।

बीकानेर से लगने वाली भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सटी बीओपी कैलाश पर तैनात सजग बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिए को चेतावनी दी और उसके घुसपैठ का प्रयास विफल करते हुए भारतीय सीमा में घुसने वाले घुसपैठिए को मार गिराया। मौके पर बीएसएफ के अधिकारी पहुंचे।

जानकारी के अनुसार बीएसएफ जवानों ने उसे चेतावनी दी उसके बावजूद वह भारतीय सीमा में घुस रहा था। उल्लेखनीय है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें रुक नहीं रही है। बीएसएफ के सजग जवानों ने घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम करते हुए घुसपैठियों को मार गिराया है।

Tags

Next Story