Home > देश > लोस सीट शेयरिंग में बीजेपी नेताओं से एक-एक कर करेंगे बात : नीतीश

लोस सीट शेयरिंग में बीजेपी नेताओं से एक-एक कर करेंगे बात : नीतीश

लोस सीट शेयरिंग में बीजेपी नेताओं से एक-एक कर करेंगे बात : नीतीश
X

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी लोकसभा चुनाव के सीट शेयरिंग के मुद्दे पर कहा है कि इस मसले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। इसके लिए एक महीने में प्रस्ताव आएगा और भाजपा के नेताओं से एक-एक कर बात की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को लोकसंवाद की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि विशेष राज्य का दर्जा हमारा हक है। हम इसे लेकर रहेंगे। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों मिलना चाहिए? ये सवाल बार-बार आता है। मेरा मानना है कि हर मायने में बिहार पिछड़ा है, प्रति व्यक्ति आय के मामले में भी बिहार निचले पायदान पर है। विशेष राज्य का दर्जा सभी दलों की मांग है। इसमें भाजपा भी शामिल है। विधानमंडल में सर्व सम्मति से मांग का प्रस्ताव पारित हुआ और यह मांग पूरे बिहार की जनता की मांग है। उन्होंने कहा कि बिहार हर साल प्राकृतिक आपदाएं झेलता है। एेसे में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना तर्कसंगत है। कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी है इस सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि इस मामले को कांग्रेस ही बेहतर बता सकती है। इस मामले को वो लोग ही जानें। सभी को अपने-अपने तरह से राजनीति करने का अधिकार है।

Updated : 16 July 2018 4:04 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top