Home > राज्य > मध्यप्रदेश > इंदौर > भोपाल-इंदौर नेशनल हाई-वे पर तेज रफ्तार कार पलटने से लगी आग, तीन की मौत

भोपाल-इंदौर नेशनल हाई-वे पर तेज रफ्तार कार पलटने से लगी आग, तीन की मौत

भोपाल-इंदौर नेशनल हाई-वे पर तेज रफ्तार कार पलटने से लगी आग, तीन की मौत
X

सीहोर। सीहोर जिले के जावर थाने के अंतर्गत आने वाली डोडी चौकी के समीप इंदौर-भोपाल नेशनल हाई-वे पर शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंतिरित होकर पलट गई, जिससे कार में आग लग गई। बताया जा रहा है कि कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी का चालक बाहर निकलकर बचाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन आग में वह बुरी तरह जुलस गया। मौके पर पहुंची तीन दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारी कृष्णकांत गिरी ने बताया कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे एक तेज रफ्तार कार भोपाल-इंदौर नेशनल हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई और कार में आग लग गई। इससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और दो पुरूष शामिल हैं, जो इंदौर से भोपाल की ओर आ रहे थे। उन्होंने बताया कि जिस कार में आग लगी थी, उसका नम्बर- एमपी 09-सीसी 4025 है। अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। डोडी चौकी प्रभारी लोक सिंह मरावी ने बताया कि हमने इंदौर रायसेन विदिशा कन्ट्रोल पुलिस को सूचना दे दी है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

Updated : 2 Sep 2018 1:39 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top