बारामूला में आतंकियों ने किया हमला, सीआरपीएफ के दो जवानों सहित तीन घायल
जम्मू। उतरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के संगरामा क्षेत्र में आतंकियों ने मंगलवार सुबह सीआरपीएफ के गश्ती दल पर ग्रेनेड फेंक हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान तथा एक स्थानीय नागरिक घायल हो गए है। आतंकी हमला करने के बाद मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
संगरामा चौक में सीआरपीएफ का एक दल रोजाना की गश्त पर था कि अचानक आतंकियों ने जवानों पर ग्रेनेड फेंककर हमला कर दिया। इस हमले में दो सीआरपीएफ के जवानों सहित तीन लोग घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
हमला कर आतंकी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। हमले की सूचना मिलते ही अतिरिक्त सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।
एसएसपी बारामूला जावेद इकवाल ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हमले में दो सीआरपीएफ के जवानों सहित एक नागरिक घायल हो गए हैं। सुरक्षाबल आतंकियों की धरपकड़ के लिए अभियान छेड़े हुए हैं।