Home > देश > बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या मामले में सीबीआई और राज्य सरकार से जवाब तलब : सुप्रीम कोर्ट

बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या मामले में सीबीआई और राज्य सरकार से जवाब तलब : सुप्रीम कोर्ट

बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या मामले में सीबीआई और राज्य सरकार से जवाब तलब : सुप्रीम कोर्ट
X

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की सीबीआई जांच कीर पश्चिम बंगाल सरकार और सीबीआई को नोटिस जारी किया है। जस्टिस एके सीकरी और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच ने पश्चिम बंगाल सरकार और सीबीआई से चार हफ्ते में जवाब मांगा।

भाजपा नेता गौरव भाटिया ने याचिका दायर कर में पिछले कुछ महीनों में बंगाल में हुई भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याओं का हवाला दिया है।

याचिका में कहा गया है कि राज्य सरकार जांच को लेकर गंभीर नहीं है। इसलिए जांच सीबीआई को सौंपी जाए । गौरव भाटिया ने त्रिलोचन, दुलाल और शक्तिपद की हत्या का मामला कोर्ट में रखा और कहा कि पुलिस जांच में लापरवाही बरत रही है। याचिका में मरने वालों के परिवार को 50 लाख रु. मुआवजा देने की भी मांग की गई है।

Updated : 25 Aug 2018 2:42 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top