Home > देश > भारी बारिश से बद्रीनाथ हाईवे बंद, तीर्थ यात्री कर रहे खुलने का इंतजार

भारी बारिश से बद्रीनाथ हाईवे बंद, तीर्थ यात्री कर रहे खुलने का इंतजार

भारी बारिश से बद्रीनाथ हाईवे बंद, तीर्थ यात्री कर रहे खुलने का इंतजार
X

गोपेश्वर। सोमवार की रात से लेकर मंगलवार की सुबह तक चमोली जिले के विभिन्न स्थानों पर हुई भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे मैठाणा, लामबगड़ व हनुमानचट्टी में पहाड़ी से मलबा व बोल्डर आने के कारण अवरुद्ध हो गया है। इससे बद्रीनाथ धाम में रुके 400 से अधिक तीर्थ यात्री r रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

कर्णप्रयाग व नंदप्रयाग के बीच 66 केवी विद्युत लाइन के तार टूट जाने के कारण चमोली, गोपेश्वर, घाट, व जोशीमठ मे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है।

आपदा परिचालन केंद्र चमोली से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात से मंगलवार की सुबह तक जनपद में भारी वर्षा हुई है। इससे गौचर में एक तथा रौलीग्वाड में मलबा आने से दो गोशालाएं दबने की सूचना मिली है। बद्रीनाथ हाईवे भी तीन स्थानों पर बाधित हो गया है। इसे खोलने के लिए बीआरओ, एनएच की मशीन व मजदूर काम पर जुट गए है। विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।

Updated : 17 July 2018 11:46 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top