पीएम की रैली से पहले एटीएस ने एक संदिग्ध को लिया हिरासत में

पीएम की रैली से पहले एटीएस ने एक संदिग्ध को लिया हिरासत में
X

बरेली। उत्तर प्रदेश की आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की टीम ने बहेड़ी के तलपुरा गांव निवासी संदिग्ध युवक शहबाज को हिरासत में लिया है। पकड़े गए संदिग्ध से गुप्त स्थान पर पूछताछ की जा रही है।

यूपी एटीएस विभाग के सूत्रों का कहना है कि पकड़ा गया 30 वर्षीय संदिग्ध युवक शाहबाज दुबई में रहता है। कुछ दिनों पहले ही वह दुबई से अपने गांव आया, तभी से वह दिल्ली व यूपी एटीएस की रडार में आ गया।

सूत्रों की माने तो शाहबाज शनिवार को शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किसान कल्याण रैली में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही दिल्ली व यूपी एटीएस की टीम उसे शक के आधार पर घर से घर से उठा लिया। यह कार्रवाई शुक्रवार के देर रात होने की बात कही जा रही है। शाहबाज आतंकी संगठनों के सम्पर्क में था यह बात अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है, उससे एक गुप्त स्थान पर पूछताछ की जा रही है।

Tags

Next Story