समाज जीवन में अटलजी की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता : आरएसएस

समाज जीवन में अटलजी की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता : आरएसएस
X

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि समाज जीवन में उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता।

उल्लेखनीय है कि अटल विहारी वाजपेयी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से 1939 में जुड़े थे और बाद में संघ के प्रचारक बने।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह सुरेश भैया जी जोशी की ओर से जारी संदेश में कहा गया है, ''संस्कृति एवं मूल्यों को अपने विचार और आचरण द्वारा राष्ट्र जीवन में प्रतिष्ठित करने वाले, एक प्रखर दृढ एवं सर्व स्वीकृत व्यक्तित्व हम सब के बीच में से चला गया। समाज जीवन में इस शून्यता को भरना आसान नहीं होगा। उनकी पुण्य स्मृति में शत शत नमन :।''

Tags

Next Story