Home > देश > अरविन्द केजरीवाल ने कहा - आशुतोष का इस्तीफा नामंजूर, पार्टी करेगी बात

अरविन्द केजरीवाल ने कहा - आशुतोष का इस्तीफा नामंजूर, पार्टी करेगी बात

अरविन्द केजरीवाल ने कहा - आशुतोष का इस्तीफा नामंजूर, पार्टी करेगी बात
X

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आशुतोष का इस्तीफा अस्वीकार कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'हम आपका इस्तीफा कैसे स्वीकार कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि नहीं, इस जन्म में तो आपका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जा सकता।'

आशुतोष के इस्तीफे के बाद पार्टी नेता गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा, 'आशुतोष का फैसला बेहद दुखद है। हम उनसे मिलकर बात करेंगे।' सांसद संजय सिंह ने भी आशुतोष से मिलकर बात करने की बात कही। संजय ने ट्विटर पर लिखा, 'ज़िंदगी में एक अच्छे दोस्त, एक सच्चे इंसान, एक भरोसेमंद साथी के रूप में आशुतोष जी से मेरा रिश्ता जीवन पर्यन्त रहेगा। उनका पार्टी से अलग होना मेरे लिए एक हृदयविदारक घटना से कम नहीं।'

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता आशुतोष ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफे की वजह निजी कारण को बताया। आशुतोष ने ट्वीट कर इस्तीफे का ऐलान किया। आशुतोष ने कहा कि हर यात्रा का एक अंत होता है और इस्तीफा देते हुए पार्टी की कार्यकारिणी परिषद से आग्रह करता हूं कि वे इसे स्वीकार करें।

Updated : 15 Aug 2018 7:06 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top