Home > देश > कर्नाटक की तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की हुई घोषणा

कर्नाटक की तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की हुई घोषणा

कर्नाटक की तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की हुई घोषणा
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ ही कर्नाटक की तीन लोकसभा (शिवमोगा, बेल्लारी व मांडया) और दो विधानसभा सीटों (रामनगरम व जमखंडी) के उपचुनावों की भी घोषणा कर दी। इन सीटों पर 3 नवम्बर को मतदान होगा और 6 नवम्बर को मतगणना होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने शनिवार को इन सीटों पर कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि कर्नाटक लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव के लिए 9 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर व उनकी जांच 17 अक्टूबर को होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है और 3 नवम्बर को मतदान होगा। 6 नवम्बर मतगणना होगी। 8 नवम्बर तक चुनाव हो प्रक्रिया पूरी की जानी है। लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अंतिम मतदाता सूची इस साल एक जनवरी को प्रकाशित हो चुकी है ।

Updated : 7 Oct 2018 9:49 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top