Home > देश > अमृतसर एयरपोर्ट पर 24 घंटे के भीतर 95 लाख का सोना बरामद

अमृतसर एयरपोर्ट पर 24 घंटे के भीतर 95 लाख का सोना बरामद

अमृतसर एयरपोर्ट पर 24 घंटे के भीतर 95 लाख का सोना बरामद
X

चंडीगढ़। पंजाब के जिला अमृतसर स्थित राजासांसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 24 घंटे के भीतर 95 लाख रुपये का सोना बरामद किया है।

रविवार शाम को दुबई से आने वाली फ्लाइट से उतरे दो यात्रियों से 24 कैरेट के 12 सोने के बिस्कुट बरामद किए गए जिनकी कीमत 44 लाख रुपये है। इससे पहले तुर्कमेनिस्तान से राजासांसी पहुंची उड़ान से उतरे यात्रियों की तलाशी लेने पर ाओं समेत 18 यात्रियों से 41 लाख का सोना बरामद किया। तीसरे मामले में शनिवार देर रात दुबई से राजासांसी एयरपोर्ट पहुंची फ्लाइट स्पाइसजेट के यात्री से एक सोने की चेन बरामद की गई जिसकी कीमत 10 लाख रुपये है। कस्टम विभाग के अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सभी से अभी गहनता से पूछताछ की जा रही है। कस्टम अधिकारियों ने जांच का हवाला देकर आरोपियों की शिनाख्त सर्वजनिक करने से अभी इनकार कर दिया है।

Updated : 1 July 2018 9:44 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top