Home > देश > चालू वित्त वर्ष में 7.8 प्रतिशत रहेगी देश की विकास दर

चालू वित्त वर्ष में 7.8 प्रतिशत रहेगी देश की विकास दर

रेटिंग एजेंसी फिच का अनुमान

चालू वित्त वर्ष में 7.8 प्रतिशत रहेगी देश की विकास दर
X

नई दिल्ली। रेटिंग एजेंसी फिच ने चालू वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भारत का विकास दर अनुमान बढ़ाकर 7.8 प्रतिशत कर दिया है। पहले उसने 7.4 प्रतिशत विकास दर रहने का अनुमान लगाया था। फिच ने महंगे कच्चे तेल और उच्च ब्याज दर को लेकर चिंता भी जताई है। ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक में फिच ने कहा कि, भारत में महंगाई की दर रिजर्व बैंक की निर्धारित उच्च सीमा तक पहुंच सकती है, क्योंकि देश में मांग बढ़ रही है और रुपये में गिरावट आ रही है। रिजर्व बैंक ने चार प्रतिशत महंगाई (दो प्रतिशत कम या ज्यादा) का लक्ष्य रखा है। फिच के अनुसार उसने भारत का विकास दर अनुमान 7.4 फीसद से बढ़ाकर 7.8 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि उसने अगले वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 के लिए विकास दर अनुमान 0.2 प्रतिशत घटाकर 7.3 प्रतिशत कर दिया है।

रेटिंग एजेंसी के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था के सामने कई चुनौतियां हैं। इनमें तंग वित्तीय स्थिति, महंगा कच्चा तेल और बैंकों की कमजोर बैलेंस शीट शामिल हैं। इस साल अभी तक एशिया की प्रमुख मुद्राओं में भारतीय रुपये का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। रिजर्व बैंक ने रुपये में गिरावट थामने को ज्यादा सख्ती नहीं दिखाई, लेकिन उसने ब्याज दर अनुमान से ज्यादा बढ़ाई।

फिच द्वारा विकास दर अनुमान बढ़ाए जाने से पहले अप्रैल-जून तिमाही में रफ्तार बढ़कर 8.2 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। इस तिमाही के लिए उसने 7.7 प्रतिशत विकास दर का अनुमान लगाया था। फिच की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल अप्रैल-जून 2017 तिमाही में जीएसटी लागू होने से पहले कंपनियां स्टॉक घटा रही थीं, इसलिए विकास दर घटी थी। इससे पिछले साल जीडीपी का आधार संकुचित होने के कारण इस साल तेज विकास दर दर्ज की गई। फिच ने चालू वित्त वर्ष के लिए चीन का विकास दर अनुमान 0.2 प्रतिशत घटाकर 6.1 प्रतिशत कर दिया है जबकि ग्लोबल विकास दर 3.1 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है।

Updated : 22 Sep 2018 2:30 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top