- क्या पांच साल से कम उम्र के बच्चों का ट्रेन में लगेगा फुल टिकट? जानिए क्या है सच्चाई
- किसानों को होगा लाभ, मंत्रिमंडल ने कृषि ऋण पर 1.5 प्रतिशत ब्याज सहायता को दी मंजूरी
- 38 साल बाद घर पहुंचा शहीद चंद्रशेखर का पार्थिव शरीर, आज होगा अंतिम संस्कार
- भाजपा ने घोषित की केंद्रीय चुनाव समिति, शिवराज सिंह और नितिन गडकरी को नहीं मिली जगह
- ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में बनाया आरोपी
- जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को झटका, गुलाम नबी ने कैंपेन समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
- चुनाव में मुफ्त की योजनाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सभी पक्षों से मांगा सुझाव
- जम्मू में एक ही घर से मिले 6 लोगों के शव, पुलिस ने शुरू की जांच, हत्या की आशंका
- अप्रैल के बाद सेंसेक्स एक बार फिर 60 हजार के पार, निफ्टी में भी आई बहार
- एलन मस्क का बड़ा ऐलान, कहा- जल्द खरीदेंगे फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड

चालू वित्त वर्ष में 7.8 प्रतिशत रहेगी देश की विकास दर
रेटिंग एजेंसी फिच का अनुमान
X
नई दिल्ली। रेटिंग एजेंसी फिच ने चालू वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भारत का विकास दर अनुमान बढ़ाकर 7.8 प्रतिशत कर दिया है। पहले उसने 7.4 प्रतिशत विकास दर रहने का अनुमान लगाया था। फिच ने महंगे कच्चे तेल और उच्च ब्याज दर को लेकर चिंता भी जताई है। ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक में फिच ने कहा कि, भारत में महंगाई की दर रिजर्व बैंक की निर्धारित उच्च सीमा तक पहुंच सकती है, क्योंकि देश में मांग बढ़ रही है और रुपये में गिरावट आ रही है। रिजर्व बैंक ने चार प्रतिशत महंगाई (दो प्रतिशत कम या ज्यादा) का लक्ष्य रखा है। फिच के अनुसार उसने भारत का विकास दर अनुमान 7.4 फीसद से बढ़ाकर 7.8 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि उसने अगले वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 के लिए विकास दर अनुमान 0.2 प्रतिशत घटाकर 7.3 प्रतिशत कर दिया है।
रेटिंग एजेंसी के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था के सामने कई चुनौतियां हैं। इनमें तंग वित्तीय स्थिति, महंगा कच्चा तेल और बैंकों की कमजोर बैलेंस शीट शामिल हैं। इस साल अभी तक एशिया की प्रमुख मुद्राओं में भारतीय रुपये का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। रिजर्व बैंक ने रुपये में गिरावट थामने को ज्यादा सख्ती नहीं दिखाई, लेकिन उसने ब्याज दर अनुमान से ज्यादा बढ़ाई।
फिच द्वारा विकास दर अनुमान बढ़ाए जाने से पहले अप्रैल-जून तिमाही में रफ्तार बढ़कर 8.2 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। इस तिमाही के लिए उसने 7.7 प्रतिशत विकास दर का अनुमान लगाया था। फिच की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल अप्रैल-जून 2017 तिमाही में जीएसटी लागू होने से पहले कंपनियां स्टॉक घटा रही थीं, इसलिए विकास दर घटी थी। इससे पिछले साल जीडीपी का आधार संकुचित होने के कारण इस साल तेज विकास दर दर्ज की गई। फिच ने चालू वित्त वर्ष के लिए चीन का विकास दर अनुमान 0.2 प्रतिशत घटाकर 6.1 प्रतिशत कर दिया है जबकि ग्लोबल विकास दर 3.1 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है।