Home > देश > 30 प्रतिशत ड्राइविंग लाइसेंस है देश में फर्जी

30 प्रतिशत ड्राइविंग लाइसेंस है देश में फर्जी

30 प्रतिशत ड्राइविंग लाइसेंस है देश में फर्जी
X

रांची/स्वदेश वेब डेस्क। देश में 30 प्रतिशत ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी है। ज्यादातर दुर्घटनाएं नियम तोड़ने की वजह से होती है। नियम तोड़ने पर अभी जुर्माना बहुत कम है, लेकिन नये मोटर व्हीकल एक्ट में जुर्माना बढ़ेगा। उक्त बातें केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कही। वह एक मीडिया संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम पूर्वोदय में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सड़क पर गलत जगह पार्किंग पर नया नियम बनाया जा रहा है। उस नियम में ऐसा प्रावधान होगा कि यदि गाड़ी खड़ी करने वाले पर एक हजार का जुर्माना होगा, तो फोटो खींचकर इसकी जानकारी देने वाले को 500 रुपये का इनाम भी मिलेगा।

गडकरी ने कहा कि गंगा किनारे मिथेनॉल जहाज चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि मिथेनॉल डीजल से काफी सस्ता है और इससे प्रदूषण भी कम होगा। उन्होंने कहा कि चार राज्यों में मिथेनॉल से बसें भी चलेंगी।

Updated : 8 Oct 2018 8:53 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top