मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन, 8 लोगों की मौत, 16 घायल

रेलवे ने दिए जांच के निर्देश, रेल यातायात प्रभावित
गटौरा–बिलासपुर स्टेशन के बीच लाल खदान इलाके में दोपहर करीब चार बजे मेमू पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई।इस घटना में बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने 8 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि 16 लोग घायल हुए हैं।
रेल अधिकारियों के अनुसार, मेमू ट्रेन आगे चल रही मालगाड़ी से टकरा गई।रेलवे ने पूरे मामले की जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं।हादसे की वजह से मुंबई–हावड़ा रूट पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है।टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन के कई डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर नियंत्रित किया गया
सीएम विष्णुदेव साय ने हादसे पर जताया शोक
उन्होंने दूरभाष पर बिलासपुर कलेक्टर को प्रभावितों की सहायता के निर्देश दिए हैं।कई घंटों की मशक्कत के बाद एक लाइन पर रेल यातायात बहाल किया गया और धीरे-धीरे ट्रेनों को रवाना किया गया।
मुआवजे की घोषणा
रेलवे ने दुर्घटना में प्रभावित यात्रियों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है
मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख,
गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख,
सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख दिए जाएंगे।
