ऊंची उड़ान के लिए तैयार है छत्तीसगढ़ः अरुण साव

ऊंची उड़ान के लिए तैयार है छत्तीसगढ़ः अरुण साव
X

जिला स्तरीय राज्योत्सव में बोले उप मुख्यमंत्री

जगदलपुर (बस्तर)। बस्तर जिले में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढ़ अब ऊंची उड़ान के लिए तैयार है”। राज्य ने पिछले 25 वर्षों में विकास के हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है — शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, आधारभूत संरचना और पर्यटन के क्षेत्र में राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।

नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास को मिली नई गति

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी विकास कार्यों की गति बढ़ाई है। दुर्गम इलाकों में अब सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाएं पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि “सुरक्षा बलों के प्रयासों और सरकार की विकास नीति के कारण नक्सलियों के कब्जे वाले इलाकों में अब बदलाव साफ दिखाई दे रहा है।”

‘आमचो बस्तर हाट’ और ‘कलागुड़ी कैटलॉग’ का शुभारंभ

कार्यक्रम के दौरान ‘आमचो बस्तर हाट कियोस्क’ का उद्घाटन किया गया और ‘कलागुड़ी कैटलॉग’ का विमोचन भी किया गया।उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अवलोकन किया और योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राहियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि बस्तर आज कला, संस्कृति, सभ्यता और पर्यटन के क्षेत्र में पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुका है।

अटल जी को दी श्रद्धांजलि

अरुण साव ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि “अटल जी ने जिस सपने के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था, आज वह सपना साकार हो रहा है। राज्य ने 25 वर्षों में विकास की गंगा बहा दी है।”

कार्यक्रम में मौजूद रहे

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष बलदेव मंडावी, और नगर निगम सभापति खेमसिंह देवांगन ने भी राज्योत्सव की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कमिश्नर डोमन सिंह और आईजी सुंदरराज पी. ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया।कार्यक्रम में कलेक्टर हरिस एस, सीईओ प्रतीक जैन, जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Next Story