Home > Lead Story > कुख्यात डॉन मुन्ना बजरंगी पर किसने चलाई गोली, पढ़िए पूरी खबर

कुख्यात डॉन मुन्ना बजरंगी पर किसने चलाई गोली, पढ़िए पूरी खबर

कुख्यात डॉन मुन्ना बजरंगी पर किसने चलाई गोली, पढ़िए पूरी खबर
X

लखनऊ। यूपी में सोमवार को बागपत जिले की जेल में कुख्यात डॉन प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद जेल प्रशासन से लेकर लखनऊ तक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। लखनऊ में राज्य के पुलिस उपमहानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) प्रवीन कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में हत्या में कुख्यात अपराधी सुनील राठी गिरोह के बदमाशों का नाम सामने आया है। यह भी बताया जा रहा है कि मुन्ना बजरंगी पर सुबह 6 बजे हमला हुआ। हमले के बाद बजरंगी की मौत हो गई। फायरिंग के बाद जेल में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मी ओर बंदी रक्षक मौके पर पहुंचे और अफसरों को इसकी सूचना दी। करीब दो घंटे बाद डीएम एसपी जेल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करन के निदेर्श देते हुए घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। जांच बागपत के सिटी मजिस्ट्रेट करेंगे। इस घटना के सिलसिले में बागपत जेल के जेलर, डिप्टी जेलर सहित चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया हैं। बागपत के पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता एवं पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित से रंगदारी मांगने के आरोप में बागपत अदालत में मुन्ना बजरंगी की पेशी होनी थी। मुन्ना बजरंगी को कल रात ही झांसी जेल से बागपत लाया गया था। जेल में ही सुबह छह बजे साथी कैदी ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

Updated : 10 July 2018 3:24 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top