< Back
Top Story
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की बढ़ी मुश्किलें, NCW ने भी भेजा नोटिस
Top Story

Ranveer Allahabadia: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की बढ़ी मुश्किलें, NCW ने भी भेजा नोटिस

Deeksha Mehra
|
17 Feb 2025 3:57 PM IST

Ranveer Allahabadia Controversy : मशहूर यूटूबर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया द्वारा पैरेंट रिलेशनशिप पर किए गए भद्दे कमेंट के बाद वबाल मचा हुआ है। इस बयान के बाद समय रैना, रणवीर इलाबाबिया के साथ-साथ शो में मौजूद सभी जजों पर केस दर्ज हो गया है। इस मामले पर पुलिस के साथ ही साथ राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी एक्शन लिया है।

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने शो में मौजूद सभी जजों को दोबारा नोटिस भेजा है। वहीं मुंबई साइबर सेल ने भी समय रैना को किसी भी तरह की छूट देने से इनकार कर दिया है। बता दें कि, NCW ने इन कलाकारों को 17 फरवरी 2025 को पेश होने के लिए तलब किया था, लेकिन वे आयोग के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। ऐसे में आयोग ने सभी को दूसरी बार पेश होने के लिए समन जारी किया है।

सभी से अलग-अलग तारीख को होगी पूछताछ

नए नोटिस के मुताबिक, रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्व मुखीजा, आशीष चंचलानी, तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को 6 मार्च 2025 को आयोग में पेश होने के लिए तलब किया गया है। वहीं, समय रैना, जसप्रीत सिंह और बलराज घई को 11 मार्च 2025 को पेश होने का आदेश दिया गया है। वहीँ, साइबर सेल ने रणवीर इलाहाबादिया को 18 फ़रवरी से 24 फरवरी के बीच पेश होने के लिए बुलाया है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, इंडियाज गॉट लैटेंट शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट को कहा था कि, 'क्या आप अपने माता - पिता को संभोग (sex) करते देखना चाहेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे।' इस कमेंट के बाद रणवीर इलाहाबादिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

इस कमेंट को लेकर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लैटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है और पत्र में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। मुंबई के अलावा गुवाहाटी और इंदौर में भी शिकायत दर्ज की गई थी।

विवाद बढ़ता देख रणवीर इलाहाबादिया ने एक्स पर 52 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वे अपने कमेंट के लिए माफी मंगाते नजर आ रहे थे। अपने कमेंट को लेकर इलाहाबादिया ने अधिक स्पष्टीकरण नहीं दिया था। उन्होंने सीधे - सीधे अपने कमेंट पर खेद जताया था।


Similar Posts