< Back
मध्यप्रदेश
MP IPS Transfer

MP IPS Transfer

मध्यप्रदेश

MP IPS Transfer: योगेश देशमुख लोकायुक्त पुलिस के नए प्रभारी डीजी, सीएम के ओएसडी राकेश गुप्ता को बनाया संचालक खेल

Deeksha Mehra
|
23 March 2025 9:45 PM IST

MP IPS Transfer : भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की एक नई सूची जारी की है, जिसमें कई अहम बदलाव किए गए हैं। इस सूची के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ओएसडी राकेश गुप्ता को खेल एवं युवा कल्याण विभाग का संचालक नियुक्त किया गया है। वहीं, इस सूची में कई अन्य अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।

इस नए तबादला आदेश में आईपीएस अधिकारी आदर्श कटियार को पुलिस महानिदेशक प्रशासन का पद सौंपा गया है, और वे अब भोपाल में अपनी नई जिम्मेदारी निभाएंगे। इसके अतिरिक्त, आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (चयन एवं भर्ती) के रूप में महत्वपूर्ण पद दिया गया है। वहीं, रवि कुमार गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेल, पुलिस मुख्यालय भोपाल का दायित्व सौंपा गया है।

संजीव शमी को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूरसंचार, आशुतोष राय को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अजाक, राज बाबू सिंह को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण, ए साई मनोहर को गुप्त वार्ता का जिम्मा, और चंचल शेखर को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बिसविल के रूप में नया दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा, गौरव सिंह राजपूत को पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन, साकेत प्रकाश को पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल, और राजेश सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक रीवा रेंज का पद दिया गया है।

लोकायुक्त संगठन में भी महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं। लोकायुक्त के प्रभारी महानिदेशक जयदीप प्रसाद को अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक एसआरसीबी का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा, योगेश देशमुख को लोकायुक्त संगठन के प्रभारी महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं, कृष्णावेणी देसावतु को विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी गृह विभाग मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है।

Similar Posts