< Back
IPL 2025
Who is Shaik Rasheed

Who is Shaik Rasheed

IPL 2025

Who is Shaik Rasheed: कौन हैं शेख रशीद? बेटे के सपने के लिए पिता ने छोड़ी थी नौकरी, लखनऊ के खिलाफ किया IPL में डेब्यू...

Rashmi Dubey
|
14 April 2025 8:54 PM IST

Shaik Rasheed IPL Debut: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 20 वर्षीय शेख रशीद को डेब्यू का मौका दिया है। रशीद की जीवनगाथा किसी प्रेरणा से कम नहीं है। गरीबी और आर्थिक संकट से जूझते हुए इस युवा क्रिकेटर ने आईपीएल तक का सफर तय किया है। रशीद अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। बता दें अपने 17 मैचों के छोटे से टी20 करियर में उन्होंने एक शतक भी ठोका है। आइए जानते हैं कि रशीद ने कैसे अपने जीवन के संघर्षों को पार किया और किस तरह से उनके जीवन में महत्वपूर्ण लोगों ने उनकी मदद की।

UN19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद आईपीएल में डेब्यू

साल 2022 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया था और इस जीत में उपकप्तान शेख रशीद का अहम योगदान था। उन्होंने सेमीफाइनल में 37 रन पर दो विकेट गिरने के बाद 94 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। वहीं फाइनल में भी 50 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। आंध्र प्रदेश के गुंटूर से ताल्लुक रखने वाले शेख रशीद ने टूर्नामेंट में 50 की औसत से कुल 201 रन बनाए, जिससे उनकी क्षमता और आत्मविश्वास का अंदाजा लगाया जा सकता है।

घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार दोहरा शतक

आंध्र प्रदेश के युवा बल्लेबाज शेख रशीद ने घरेलू क्रिकेट में अपनी शानदार बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। 20 साल की उम्र में उन्होंने एलीट ग्रुप बी में आंध्र प्रदेश के लिए 203 रनों की पारी खेलकर अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। इस पारी में उन्होंने 378 गेंदों का सामना करते हुए 28 चौके लगाए। शेख रशीद ने 2022 में आंध्र प्रदेश के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट में भी अपनी कड़ी मेहनत और बेहतरीन प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है।

पिता ने छोड़ी नौकरी

क्रिकेट में शेख राशिद की सफलता की कहानी उनकी कड़ी मेहनत और उनके पिता के त्याग की मिसाल है। एक निजी बैंक में काम करने वाले शेख बलिशा ने अपने बेटे की क्रिकेट में सफलता के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी। राशिद को अभ्यास करने में दिक्कतें आ रही थीं, जिसे देखते हुए उनके पिता ने अपना करियर छोड़कर अपने बेटे के खेल पर ध्यान केंद्रित किया। हालांकि, राशिद के शुरुआती दिनों में अंडर-14 और अंडर-16 टीम में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण वह डिप्रेशन में भी चले गए थे, लेकिन उनके पिता ने उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें क्रिकेट छोड़ने से रोका।

2023 से लेकर 2025 तक CSK के साथ शानदार यात्रा

शेख रशीद की क्रिकेट यात्रा का अहम पड़ाव 2023 में आया जब उन्हें आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा। इस दौरान रशीद ने अपनी क्षमता को साबित किया और 2025 के मेगा ऑक्शन में भी चेन्नई ने उन्हें एक बार फिर अपनी टीम में शामिल किया। अब तक, शेख रशीद ने अपने 19 फर्स्ट क्लास मैचों में 1,204 रन बनाए हैं। वहीं उनके टी20 करियर में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 352 रन हैं।

Similar Posts