< Back
नई दिल्ली
कौन हैं IAF विंग कमांडर व्योमिका सिंह, 2,500 से ज़्यादा घंटे उड़ा चुकी फ्लाइट्स
नई दिल्ली

Vyomika Singh: कौन हैं IAF विंग कमांडर व्योमिका सिंह, 2,500 से ज़्यादा घंटे उड़ा चुकी फ्लाइट्स

Deeksha Mehra
|
7 May 2025 12:09 PM IST

Who is Wing Commandor Vyomika Singh : दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने 6-7 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक के जरिए ऑपरेशन सिंदूर के तहत तबाह कर दिया है। इसके बाद भारतीय सेना की ब्रीफिंग भी हुई। इसमें विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने भारत के सिन्दूर ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी दी है। बता दें कि, ऐसा पहली बार हुआ जब कॉन्फ्रेंस में एयरफोर्स और आर्मी से एक मुस्लिम और एक हिंदू महिला अफसर मौजूद रहीं। आइये जानते हैं कौन हैं IAF विंग कमांडर व्योमिका सिंह...।

कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह

विंग कमांडर व्योमिका सिंह अपने बचपन से ही उड़ने की चाहत रखती थी। इसी के चलते वायुसेना में जर्नी एक सपने के साथ शुरू हुई थी। उन्होंने नेशनल कैडेट कोर (NCC) में शामिल होकर अपने लक्ष्य का पीछा किया और बाद में अपनी इंजीनियरिंग पूरी की।

कई अहम मिशन में निभाई अहम भूमिका

व्योमिका सिंह अपने परिवार में सशस्त्र बलों में शामिल होने वाली पहली हैं। उन्हें भारतीय वायु सेना में एक हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में कमीशन दिया गया और 18 दिसंबर 2019 को फ्लाइंग ब्रांच में स्थायी कमीशन मिला था। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने 2,500 से ज़्यादा घंटे फ्लाइट्स उड़ाने का अनुभव हासिल किया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर सहित कुछ सबसे कठिन इलाकों में चेतक और चीता जैसे हेलीकॉप्टरों का संचालन किया है।

व्यामिका सिंह कई बचाव अभियानों में अहम भूमिका निभा चुकी हैं। अपनी ऑपरेशनल भूमिका के अलावा, विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने उच्च सहनशक्ति मिशनों में भी भाग लिया है। 2021 में, वह माउंट मणिरंग पर तीनों सेनाओं के सभी महिला पर्वतारोहण अभियान में शामिल हुईं, जो 21,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। इस प्रयास को वायु सेना प्रमुख सहित वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों ने मान्यता दी थी।

Similar Posts