< Back
जम्मू-कश्मीर
श्रीनगर में हुए धमाकों की आवाजें आने पर बोले सीएम उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर

आखिर संघर्ष विराम को क्या हो गया: श्रीनगर में हुए धमाकों की आवाजें आने पर बोले सीएम उमर अब्दुल्ला

Deeksha Mehra
|
10 May 2025 9:48 PM IST

Pakistan Violated Ceasefire : श्रीनगर। भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर सहमति के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब के विभिन्न हिस्सों, जिनमें श्रीनगर, पठानकोट, उधमपुर, राजौरी और बारामुल्ला पर गोलीबारी की। इसके बाद आसमान में लाल रौशनी दिखाई दीं और विस्फोटों की आवाज़ें सुनी गईं। इसे लेकर सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, आखिर सीज फायर को क्या हुआ/

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद श्रीनगर और केंद्र शासित प्रदेश के अन्य स्थानों पर विस्फोटों की आवाज़ें सुनी गईं। सीएम अब्दुल्ला ने कहा, "संघर्ष विराम का क्या हुआ? श्रीनगर में विस्फोटों की आवाज़ें सुनी गईं!!!" एक अन्य ट्वीट में अब्दुल्ला ने कहा कि श्रीनगर में वायु रक्षा प्रणाली सक्रिय कर दी गई है, उन्होंने कहा, "यह कोई संघर्ष विराम नहीं है।"

जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात करीब 9 बजे जम्मू-कश्मीर के कठुआ, बारामुल्ला, श्रीनगर, फिरोजपुर और उधमपुर के साथ-साथ पड़ोसी पंजाब के पठानकोट में भी ब्लैकआउट की सूचना मिली। इनमें से कई शहरों में सायरन भी बजाए गए।

सूत्रों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बलों (BSF) को उल्लंघनों का कड़ा जवाब देने के लिए कहा गया है। भारतीय सशस्त्र बल पाकिस्तान द्वारा किए गए विश्वासघाती हमले का जवाब उसी ड्रोन का इस्तेमाल करके दे रहे हैं, जिसमें गोला-बारूद भी है।

गौरतलब है कि, जम्मू- कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने सीजफायर को लेकर कहा कि मै इस संघर्ष विराम का स्वागत करता हूँ। उन्होंने आगे मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर यह दो तीन दिन पहले हुआ होता तो हमारी जो जाने गईं हैं वो नहीं जाती। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने हमारे डीजीएमओ को बुलाया और संघर्ष विराम लागू हुआ।

उमर अब्दुल्ला ने बयान में यह भी कहा कि वर्तमान में जम्मू कश्मीर सरकार की जिम्मेदारी है कि जहाँ भी नुकसान हुआ है उसका आंकलन करें और लोगों को राहत पहुंचाए। पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलाबारी में जो भी लोग घायल हुए है उन्हें सही इलाज और सरकारी योजना से राहत मिले।


Similar Posts