< Back
पश्चिम बंगाल
राज्यपाल ने ट्विटर पर भेजा ममता बनर्जी को पत्र, मुख्यमंत्री ने कर दिया था ब्लॉक

File Photo

पश्चिम बंगाल

राज्यपाल ने ट्विटर पर भेजा ममता बनर्जी को पत्र, मुख्यमंत्री ने कर दिया था ब्लॉक

स्वदेश डेस्क
|
17 Feb 2022 2:52 PM IST

राज्यपाल धनखड़ ने मुख्यमंत्री बनर्जी को मिलने की लिए बुलाया

कोलकाता। राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब राज्यपाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बातचीत के लिए राजभवन कोलकाता में तलब किया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद गुरुवार को दी है।

राज्यपाल ने ट्विटर पर लिखा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आग्रह किया गया है कि आने वाले सप्ताह के दौरान किसी भी समय राजभवन में बातचीत के लिए आएं। राजभवन की ओर से राज्य सरकार से कई सारे जवाब मांगे गए हैं जिसमें कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं मिली। नजरअंदाजी के राज्य सरकार के इस बर्ताव की वजह से संवैधानिक गतिरोध पैदा हुआ है।

अपने दूसरे ट्वीट में राज्यपाल ने लिखा है कि मुख्यमंत्री खुद ही कहती हैं कि संवाद, चर्चा और विचार-विमर्श बहुत जरूरी है और इसी से प्रभावित होकर राजभवन के साथ राज्य सरकार का बेहतर तालमेल हो इसलिए मैंने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया है।

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल नियमित तौर पर ट्विटर के जरिए राज्य सरकार पर हमला बोलते हैं जिसकी वजह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है।

Similar Posts