< Back
पश्चिम बंगाल
तृणमूल नेत्री ने सरकारी दफ्तर में लहराई पिस्तौल, कैमरे में हुई कैद
पश्चिम बंगाल

तृणमूल नेत्री ने सरकारी दफ्तर में लहराई पिस्तौल, कैमरे में हुई कैद

स्वदेश वेब डेस्क
|
7 Dec 2021 4:49 PM IST

कोलकाता। अपने कारमानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाली पुरातन मालदह पंचायत समिति की अध्यक्षा एवं मालदह महिला तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्षा मृणालिनी मंडल माइती का नाम एक बार फिर चर्चा में। मंगलवार को मृणालिनी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह सरकारी दफ्तर में बंदूक लहराती नजर आ रही हैं।

इस मामले में जिला भाजपा अध्यक्ष गोविंद चंद्र मंडल ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे राज्य सहित मालदह को तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने बारूद के ढेर पर रख दिया है। इनके पास बम है, पिस्तौल है, भुजाली है और ए के 47 भी है। नौकरी चले जाने के डर से प्रशासन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता। प्रदेश तृणमूल कांग्रेस के महासचिव कृष्णेन्दू नारायण चौधरी ने वायरल वीडियो पर कहा कि सरकारी कुर्सी पर बैठकर बंदूक लहराने का समर्थन नहीं किया जा सकता। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Tags :
Similar Posts