< Back
पश्चिम बंगाल
दीदी ने मां, माटी, मानुष का अपमान किया : स्मृति ईरानी
पश्चिम बंगाल

दीदी ने मां, माटी, मानुष का अपमान किया : स्मृति ईरानी

स्वदेश डेस्क
|
14 April 2021 5:33 PM IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि दीदी ने मां, माटी, मानुष का अपमान किया है।

ईरानी ने कहा कि बंगाल में सिंडिकेट राज है। टीएमसी के गुंडे भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। भाजपा की सरकार बनने के बाद एक-एक गुंडे को सलाखों के पीछे भेजेंगे। ईरानी ने बुधवार को बर्दवान में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया। रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के समर्थक उपस्थित थे। भाजपा समर्थक स्मृति और भाजपा के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे।

दीदी की विदाई तय -

स्मृति ईरानी ने इस अवसर पर भाजपा समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि दो मई को दीदी की सरकार जा रही है और भाजपा की सरकार आ रही है। दीदी सरकार की विदाई नंदीग्राम में मतदान के बाद ही तय हो गई थी। नंदीग्राम में दीदी की पराजय तय है। दीदी की विदाई तय है। उन्होंने कहा कि दीदी ने वादा किया था कि मां, माटी, मानुष की सरकार बनेगी, लेकिन दीदी ने बंगाल में मां, माटी और मानुष को अपमानित किया है।

Similar Posts